रीवा। मऊगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को एक नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर देखा तो किसी युवक का नरकंकाल करीब 80 टुकड़ों में बिखरा हुआ पड़ा था. घटना स्थल पर बरामद हुए युवक के पैंट की जब तलाशी ली गई, तो उसमें रखे आधार कार्ड से युवक की पहचान हुई. पुलिस ने पंचनामा कर युवक के नरकंकाल को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गई. (skeleton found in rewa)
80 टुकड़ों में मिला नरकंकाल
छुहिया सरैया गांव का निवासी 23 वर्षीय विकास गिरि चार माह पूर्व तीन अक्टूबर को अचानक लापता हो गया. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की. उसका कोई पता नहीं चल पाया. विकास गिरि के परिजनों ने मऊगंज थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जब पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो परिजनों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित एसपी कार्यलय से लेकर सीएम हेल्पलाइन 181 में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई. (dead body chopped in rewa)
घर से ढाई किलोमीटर दूर मिला कंकाल
युवक विकास गिरी के घर से महज ढाई किलोमीटर की दूरी पर दुधमनिया पहाड़ के एक सुनसान स्थान पर स्थानीय लोगों ने नरकंकाल को देखा, जिसके बाद हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, तो वहां 80 टुकड़ों में किसी युवक का शव मिला. नरकंकाल के पास ही पुलिस को एक पैंट मिली, जिसमें युवक का आधार कार्ड बरामद हुआ. उस नरकंकाल की पहचान हो गई. (rewa police investigation)