रीवा। सरदार पटेल के चबूतरे की तोड़फोड़ करने के विरोध में सरदार सेना के कार्यकर्ता टावर पर चढ़कर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर सरदार सेना के कार्यकर्ताओं सहित जिला प्रशासन और पुलिस मौजूद है.
रीवा: अपनी मांगों को लेकर टावर पर चढ़ा सरदार सेना का कार्यकर्ता, पुलिस के छूटे पशीने - सरदार पटेल के चबूतरे
रीवा के समान थाना क्षेत्र में होटल आदित्य के सामने स्थित करीब 4 मंजिला टावर पर सरदार सेना कार्यकर्ता उमेश पटेल अपनी मांगों को लेकर चढ़ गया.
टावर पर चढ़ा सरदार सेना का कार्यकर्ता
समान थाना अंतर्गत होटल आदित्य के सामने करीब 4 मंजिला टावर पर सरदार सेना कार्यकर्ता उमेश पटेल अपनी मांगों को लेकर चढ़ गया. उसकी मांग है कि समान चौराहे पर बन रहे ओवरब्रिज निर्माण के चलते ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक सरदार पटेल के चबूतरे की तोड़फोड़ की गई. उमेश पटेल का कहना है कि जब तक प्रशासन चबूतरे के निर्माण की मांग को नहीं मान लेता, तब तक वो इसी तरह विरोध प्रदर्शन करता रहेगा.