रीवा।जिले के चोराहटा हवाई पट्टी से कुछ दूरी पर हादसा हो गया. हादसे में घायल ट्रेनी पायलट का हाल जानने एडीजी केपी व्यंक्टेश्वर राव और संभागायुक्त अनिल सुचारी संजय गांधी अस्पताल पहुंचे. डाक्टरों को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए गए है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, विमान हादसे की जांच के आदेश राज्य सरकार ने दिए हैं. मुंबई की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंचकर बिंदुवार जांच करेगी. इधर सीएम शिवराज ने ईश्वर से संवेदना व्यक्त करते हुए घायल पायलट के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.
घायल पायलट खतरे से बाहर: हादसा गुरुवार रात लगभग 11:00 बजे हुआ था. ट्रेनी विमान प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरा लेकिन कुछ दूरी पर जाकर क्रैश हो गया. हवाई पट्टी के प्रबंधन को खबर मिलते ही घटना की जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दी गई. मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने दुर्घटनाग्रस्त विमान में घायल हुए दोनों पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन मुख्य पायलट कैप्टन विमल कुमार ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. एक अन्य घायल प्रशिक्षु पायलट सोनू यादव गंभीर जख्मी है. इनका इलाज संजय गांधी अस्पताल में जारी है. डॉक्टरों की माने तो हादसे में घायल प्रशिक्षु पायलट सोनू यादव को सिर में गंभीर चोट आई है. इसकी वजह से वह किसी से बातचीत नहीं कर पा रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि वह खतरे से बाहर है.