मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुजारी को पीटा, श्रद्धालुओं को मंदिर से हटाया - Rewa Civil Line Police Station

रीवा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पदमधर कॉलोनी में लॉकडाउन का पालन न करने पर पुजारी की पुलिस ने जमकर पिटाई की. साथ ही मंदिर में पूजा करने आए श्रद्धालुओं को पुलिस ने बाहर निकाला.

Rewa police beat priest for violating lockdown
रीवा

By

Published : Apr 3, 2020, 11:38 AM IST

Updated : Apr 3, 2020, 2:18 PM IST

रीवा। शहर की सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा पदमधर कॉलोनी में पुजारी और श्रद्धालुओं को खदेड़ा गया, पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का आदेश दिया है इसके बावजूद शहर में एक मंदिर का पट खुला मिला.

पुलिस के आने पर मंदिर से भागते श्रद्धालु

पुजारी को समझाइश दी गई थी लेकिन दोबारा मंदिर का पट खोलने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा और आरक्षक वहां पहुंचे और सभी श्रद्धालुओं को वहां से खदेड़ दिया, जिसके बाद पुजारी को समझाइश दी गई और दोबारा मंदिर का पट खोलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

सोशल मीडिया में पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने की तस्वीरें वायरल हो रही थीं. तस्वीरों में रीवा एसपी आबिद खान के होने का भी कुछ लोग दावा कर रहे थे. लेकिन फिलहाल रीवा आईजी ने इस बात का खंडन किया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि फोटो में जो पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे हैं वह रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान नहीं हैं.

आईजी ने ट्वीट किया है कि लॉकडाउन के दौरान भीड़ इकट्ठी होने की सूचना पर कार्रवाई की गई है. सोशल मीडिया में रीवा में पुलिस द्वारा अनुचित ढंग से की गई कार्रवाई को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया है. मामले में संज्ञान लेते हुए उक्त घटना में थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा को तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया है.

Last Updated : Apr 3, 2020, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details