रीवा।यातायात पुलिस के द्वारा इन दिनो लगातार शहर से गुजरने वाले दो पहिया चार पहिया और सभी बड़े वाहनो की चेकिंग की जा रही है, शुक्रवार की देर शाम चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस की टीम एक बस को देखकर सन्न रह गई. यातायात पुलिस की टीम ने समाने से गुजर रही एक बस को रोककर देखा तो उसके अंदर क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. यातयात पुलिस की टीम ने एक-एक कर के जब यात्रियों की गिनती करनी शुरू की तो उनका सर चकरा गया, क्योंकि बस मात्र 52 सीटर ही थी, जिसमें 122 यात्री सवार थे.
ट्रैफिक पुलिस ने ठोका 12 हजार का चालान:दरअसल यातायात पुलिस की टीम के द्वारा शुक्रवार की देर शाम शहर के कालेज चौराहे पर चेकिंग आभियान चलाया जा रहा था, वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस को क्षमता से आशिक स्वारी लेकर जा रही एक बस दिखाई दी तो बस को रोककर उसे चेक किया गया. इस दौरान बस के भीतर 122 यात्री थे, जबकि यात्री बस की सिटिंग क्षमता ही मात्र 52 थी. यातायात पुलिस की टीम ने एक कर सभी यात्रियों को बस के बाहर निकाला और बस मालिक के खिलाफ मौके पर ही 12 हजार का जुर्माना लगाया. इसके साथ ही बस ड्राइवर को क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर न चलने की हिदायत भी दी.
2 बसों से रवाना किए यात्री: :यातायात थाना प्रभारी सूबेदार अखिलेश कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि "शुक्रवार की बीती शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक बस गुजरी थी, यातायात पुलिस की टीम के द्वारा जब बस को कालेज चौराहे के पास रोककर उसकी सिटिंग क्षमता को चेक किया गया तो बस के अंदर क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. इसके बाद परमिट शर्तों का उलंघन करने पर बस मालिक पर 12 हजार का जुर्माना लगाया गया, साथ ही बस में जो यात्री क्षमता से अधिक सवार थे, उनके लिए एक बस अलग से बुलाई गई. इसके बाद दोनो बसों को एक साथ ही प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किया गया."