मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुपुत्र या कुपुत्र! रीवा में बेटे ने पिता की पिटाई का कुछ इस तरह लिया बदला, अब जेल की खा रहा हवा

रीवा में एक युवक ने अपने पिता की पिटाई का बदला युवक को मौत के घाट उतार कर लिया. इस घटना में युवक के दोस्तों ने उसका साथ दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (Rewa son murdered youth)

rewa son murdered youth
रीवा के बेटे ने की युवक की हत्या

By

Published : Jun 16, 2023, 7:56 PM IST

रीवा। जिले के अतरैला थाना क्षेत्र में हुए अंधे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. बीते दिनों अतरैला थाना पुलिस ने बहेलिया के जंगल से 1 नर कंकाल बरामद किया था. पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित कर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई. ममाले में तफ्तीश करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नर कंकाल की शिनाख्त करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक युवक ने आरोपी युवक के पिता की पिटाई की थी, जिसका बदला लेने के लिए आरोपी युवक ने खौफनाक साजिश रची और 2 दोस्तों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

रीवा में मिला नर कंकाल:दरअसल, बीते दिनों थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग से 100 मीटर की दूरी पर बउलिया के जंगल से 1 नरकंकाल मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई थी. चरवाहों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए. जंगल पहुंचते ही पुलिस को पहले नर कंकाल की खोपड़ी दिखाई दी, इसके बाद कुछ ही दूरी पर नरकंकाल के अन्य हिस्से पुलिस ने बरामद किए. पुलिस ने तत्काल एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया. फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए और नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई.(Rewa youth revenge of father beating)

30 मार्च को हुआ था लापता:बताया गया की अतरैला थाना क्षेत्र स्थित देवघर गांव का निवासी 35 साल का गोल्डी कोल 30 मार्च 2023 को अचानक घर से लापता हो गया था. परिजनों ने 11 दिनों तक गोल्डी की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद गोल्डी के परिजनों ने अतरैला थाने पहुंचकर युवक के गुमशुदगी की सूचना दी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए युवक की तलाश शुरू कर दी. गुमशुदगी के करीब 73 दिनों के बाद 10 जून 2023 को युवक का शव बउलिया के जंगल से पुलिस ने बरामद किया. चरवाहों ने जंगल में नर कंकाल होने के सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और घटना की तफ्तीश में जुट गई.

खबरें भी पढ़ें...

रीवा में बेटे ने ली पिता की पिटाई का बदला:मामले पर 3 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. तीनों आरोपी देवघर गांव के ही निवासी हैं. इनमें से मुख्य आरोपी मोती कोल के पिता का मृतक गोल्डी से विवाद हुआ था, जिसके बाद मृतक गोल्डी कोल ने उसके पिता की पिटाई कर दी. इसी की खुन्नस निकालने के लिए आरोपी मोती कोल ने युवक के हत्या की साजिश रची और 30 मार्च को किसी बहाने से गोल्डी कोल को अपने साथ बउलिया जंगल की ओर ले गया और पिता की पिटाई का बदला लेते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. बाद में शव को जंगल में छिपाकर भाग गए. मोती कोल, रमेश कोल, और बुद्धसेन कोल तीनों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details