रीवा। जिले में बने विवाह घरों को लेकर नगर निगम प्रशासन एक बार फिर सख्त रुख अपना रहा है. सही मापदंड और बगैर लाइसेंस के चलाए जाने वाले विवाह घरों को अब नगर निगम के द्वारा उन पर ताला जड़ने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही उन सभी विवाह घर संचालकों को दिशा निर्देश की दिए जा रहे हैं जिनके विवाह घर मापदंडों के अनुकूल हैं.
हाईकोर्ट के आदेश अनुसार नगर निगम ने विवाह घरों को किया सीज, मांगा मापदंडों का लेखा जोखा
रीवा में नगर निगम द्वारा बगैर लाइसेंस के चलाए जाने वाले विवाह घरों पर ताला डाला जा रहा है और जल्द से जल्द अपने मापदंडों का लेखा जोखा प्रस्तुत करने को कहा गया है.
इन दिनों शादी विवाह का समय चल रहा है, ऐसे में शहर स्थित जितने भी विवाह घर हैं वो सब भरे पड़े हैं, वहीं दूसरी ओर नगर निगम प्रशासन के द्वारा शहर में संचालित सभी विवाह घरों को नोटिस जारी किया गया था. जिसमें उनके संचालकों से मापदंडों का लेखा जोखा मंगाया गया था. लेकिन समय सीमा बीत जाने के बावजूद भी किसी के द्वारा भी नगर निगम में किसी प्रकार से कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए.
इसके बाद नगर निगम द्वारा ऐसे सभी विवाह घरों को सीज करने का काम किया गया और उन्हें जल्द से जल्द अपने मापदंडों का लेखा जोखा प्रस्तुत करने को कहा गया है. जिससे कि सही मापदंड होने पर उन्हें उचित लाइसेंस प्रस्तुत कराया जा सके. वहीं जिनका विवाह घर मापदंडों के अनुकूल आता है उन्हें लाइसेंस प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें नगर निगम ने करीब 40 विवाह घरों पर ताला जड़कर उनके संचालकों को मापदंड प्रस्तुत करने को कहा है.