रीवा। बीजेपी के पितृ पुरुष कहे जाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जयंती के अवसर पर बुधवार को रीवा शहर में एक विषेश नजारा देखने को मिला, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सांसद जनार्दन मिश्रा के साथ मिलकर शहर में स्थापित विभिन्न विचारधाराओं के नेताओं की प्रतिमाओं की सफाई कर उनका माल्यार्पण किया.
दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर रीवा सांसद ने चलाया विशेष सफाई अभियान
बीजेपी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर बुधवार को भाजपा नेताओं ने सांसद जनार्दन मिश्रा के साथ शहर में सफाई अभियान चलाया, महापुरुषों के प्रतिमाओं की सफाई कर उनका माल्यार्पण किया.
रीवा सासंद जनार्दन मिश्रा ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर हम रीवा शहर को यह संदेश देना चाहते है कि हम विभिन्न विचारधाराओं के महापुरुषों का सम्मान करते हैं. ये देश हर तरह की विचारधारा को अपनाने के लिए स्वतंत्र है. शहर के अस्पताल चौक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, जिला अस्पताल में कुशाभाऊ ठाकरे, सिरमौर चौक में स्थापित राजीव गांधी तथा कलेक्ट्रेट में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई कर उनका माल्यार्पण किया गया. इस मौके पर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के साथ-साथ विधायक राजेंद्र शुक्ला, संगठन मंत्री जितेंद्र लटूरिया, सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.