मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में रीवा का अलहदा 'राजसी रंग' - रीवा का राज रंग

राजनीति, राजघराना और व्हाइट टाइगर सफारी के लिए मशहूर एमपी का शहर रीवा. इन दिनों ये शहर अलग ही रंग में रंगा नजर आता है. ये रंग है लॉकडाउन का. इस नए रंग को ईटीवी भारत खास आपके लिए लेकर आया है. इसमें आपको नए और पुराने दोनों ही रंग देखने को मिलेंगे. कल का रीवा आज काफी बदल गया है. यहां के चौक-चौराहे हों या फिर सदियों पुराने मंदिर, राजमहल हो या फिर मॉल, पर्यटन के केंद्र हों या फिर हमेशा गुलजार रहने वाला सिविल लाइन्स. सभी लॉकडाउन की नई रंगत में रंगे पुते हैं. ये रंग है रीवा का 'राजसी रंग'.

rewa in silence due to lockdown
लॉकडाउन में रीवा

By

Published : May 3, 2020, 6:49 PM IST

Updated : May 4, 2020, 3:01 PM IST

रीवा।राजनीति, राजघराना और व्हाइट टाइगर सफारी के लिए मशहूर एमपी का शहर रीवा. इन दिनों ये शहर अलग ही रंग में रंगा नजर आता है. ये रंग है लॉकडाउन का. इस नए रंग को ईटीवी भारत खास आपके लिए लेकर आया है. इसमें आपको नए और पुराने दोनों ही रंग देखने को मिलेंगे. कल का रीवा आज काफी बदल गया है. यहां के चौक-चौराहे हों या फिर सदियों पुराने मंदिर, राजमहल हो या फिर मॉल, पर्यटन के केंद्र हों या फिर हमेशा गुलजार रहने वाला सिविल लाइन्स. सभी लॉकडाउन की नई रंगत में रंगे पुते हैं. ये रंग है रीवा का नया 'राजसी रंग'.

अलहदा 'राजसी रंग'

मार्केट में पसरा सन्नाटा
राजनीतिक गहमागहमी के लिए मशहूर रीवा इनदिनों लॉकडाउन पॉलिटिक्स में उलझा है. यहां की गलियां वीरान और सुनसान हैं. बाजार बंद हैं, मठ-मंदिरों और शिवाले भी बेजारी के रंग में डूबे है. राजनीतिक की चर्चाओं पर विराम है. आजकल ना तो यहां सड़कों पर लोग नजर आते हैं, ना ही पर्यटक दिखते हैं. राजनीति की बिसात पर शह मात देने वाले नए-पुराने राजनीतिकारों की हुंकार भी सुनाई नहीं पड़ती. राजघराने भी महलों तक सिमट चुके हैं. विंध्य अंचल की गोद में बसा रीवा इतिहास में कभी इतना शांत नहीं रहा, जितना कोरोना काल में है. यहां का राजघराना हमेशा से देश की राजनीती में अपनी अहम भूमिका निभाता रहा है. यहां के महल कभी सूने नहीं पड़े, लेकिन अब महल में सन्नाटा सा पसरा है. यही है रीवा का नया राज-रंग.

फिर से गुलजार होगा रीवा

मंदिर, महल हुए मौन
यहां की तंग गालियां हो या फिर बाजार, सब सन्नाटे के राज-रंग में डूबे हैं. रीवा को कोरोना की नजर लगी है. शहर का रेलवे स्टेशन हो या फिर बस स्टैंड, विश्व प्रसिद्ध मंदिर ऐसा लगता है जैसे सभी किसी जंग के बाद खामोशी की चादर ओढे बैठे हैं. नेता घरों में दुबके हैं, स्टे-होम, स्टे-सेफ का रट चारो ओर है. शहर का सबसे बड़ा शिल्पी प्लाजा धूल के धूमिल रंग से सना है. भीड़ का आदी सिरमौर चौराहा राजनेताओं की आमद का गवाह था, मगर अब इस पर भी सूनेपन का राजरंग चढ चुका है.

राजसी रंग

मुकुंदपुर में हर तरफ मौन
रीवा से 15 किलोमीटर दूर दुनिया के पहले व्हाइट टाइगर सफारी में टाइगर तो दहाड़ते हैं मगर उनकी सफेदी को कोई निहारने वाला नहीं. रीवा का सैकड़ों साल पुराना किला देखने लोगों की रेलमपेल होती थी मगर अब यहां भी राज-काज ठप्प है. शहर के घंटाघर स्थित मंदिर से साई बाबा के दर्शन कर लोग अपने काम पर निलकते थे. लेकिन यहां भी वहीं सिर्द खामोशी है. कोरोना संक्रमण काल के बाद फिर जिंदगी नए राजरंग में नजर आएगी. इंतजार भी नई रंगत के साथ जिंदगी की रफ्तार पकड़ने का है. फिलहाल रीवा के इस नए-नवेले राजसी रंग का आप भी दीदार करें.

सन्नाटे में मुकुंदपुर

फिर से गुलजार होगा रीवा
देश विदेश से पर्यटक रीवा स्थित सैकड़ों साल पुराना किला देखने आया करते थे लेकिन लॉकडाउन के चलते वो भी लोगों की नजरों से दूर हैं. शहर के बीच घंटा घर स्थित मंदिर से साईं बाबा के दर्शन कर लोग अपने काम पर निलकते थे. लेकिन यहां की स्थिति भी अब पहले से बिल्कुल अलग है. लॉकडाउन के एक महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद लोग आशा कर रहे हैं कि कोरोना वायरस के बाद एक बार फिर से जिंदगी अपनी रफ्तार पकड़ेगी और फिर से एक बार मंदिरों और बाजार सहित सड़कों पर लोग नजर आएंगे और रीवा पहले जैसै गुलजार हो जाएगा.

Last Updated : May 4, 2020, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details