रीवा। आदिवासी शासकीय कन्या छात्रावास से सर्व शिक्षा अभियान की पोल खोलती कई तस्वीर सोशल मिडिया में वायरल हुई है. वायरल वीडियो में कन्या छात्रावास की छात्राए झाडू लगाते दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं छात्राओं के द्वारा फावड़ा लेकर गिट्टी समेटते हुए दिखाई दे रही हैं. साथ ही उनकी द्वारा छात्रावास के बाहर लगे घास निकालने के आलावा उनके छात्रावास भवन में पुताई की जा रही. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो स्वतंत्रा दिवस के पहले का है. 15 अगस्त की तैयारी को लेकर छात्रावास में सफाई की जा रही थी.
आदिवासी छात्रावास में छात्राए कर रही काम:इस बारे में जब मीडिया के द्वारा पड़ताल की गई तो शासकीय कन्या शिक्षा परिसर के प्रिंसिपल प्रभाकर तिवारी ने बताया कि ''छात्रावास की बच्चियां 15 अगस्त की तैयारिया कर रही थीं, स्कूल में स्टॉफ की कमी है. स्कूल में हम सभी ने मिलकर हाथ बंटाया और साफ सफाई की. सोशल मीडिया में जिस प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई गई ऐसा कुछ नहीं है. सभी लोगों ने अपनी स्वेक्षा से ही स्कूल परिसर में साफ सफाई की थी. अगर आप बच्चियों से बात करना चाहे तो कर सकते हैं.'' इस परिसर में CBSE का कोर्स चलाया जा रहा और अभी मात्र यहां दो क्लास है और यहां अभी पर नई संस्था की शुरआत हुई है.