रीवा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान कलेक्टर इलैया राजा टी, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने की. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने शहरी क्षेत्रों में सर्दी-खांसी से पीड़ित मरीजों का जल्द उपचार कराए जाने और रीवा में बड़े ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराए जाने की बात कही.
शीघ्र स्थापित होगा बड़ा ऑक्सीजन प्लांट
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि 'किल कोरोना' अभियान के तहत शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में सर्दी-खांसी से पीड़ित रोगियों का चिह्नांकन कराए. इन्हें दवा किट का तत्काल वितरण कराकर उपचार शुरू कराए, तभी संक्रमण की चेन टूटेगी.
उन्होंने कहा कि रीवा में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है. सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में प्रतिदिन 100 सिलेंडर भरने वाला ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है. इसके साथ ही शीघ्र ही बड़े ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की कार्रवाई भी शुरू की जायेगी.
रीवा: 'संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू का कराएं पालन'
टीकाकरण कोरोना से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने कोरोना संकट से निपटने में प्रशासन की सराहनीय मदद की है. विधायकों के सहयोग से 170 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें लगाई जा रही हैं. इनमें से 70 मशीनें स्थापित हो भी हो चुकी हैं. विधायक त्योंथर और विधायक मऊगंज ने एक-एक एंबुलेंस के लिए विधायक निधि से राशि उपलब्ध कराने की सहमति दी है.