रीवा। पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो चुकी है. संजय गांधी अस्पताल में कमिश्नर अशोक भार्गव और जिला अस्पताल में कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने 5 साल तक की उम्र के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया.
रीवा में पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत, 5,400 पल्स पोलियो बूथों में पिलाई जा रही दवा - रीवा न्यूज
कमिश्नर अशोक भार्गव और कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए 5 साल तक की उम्र के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई.
जिले में 5,400 से ज्यादा पोलियो बूथ में 2,660 वैक्सीनेटर द्वारा लगभग 3 लाख 82 हजार 5 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को जीवन रक्षक दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. यह दवा स्वास्थ्य केंद्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मेलों में बूथ बनाकर बच्चों को पिलाई जा रही है. पोलियो बूथ पर सुबह से ही कतारे लगना शुरु हो गई. 8 और 9 अप्रैल को भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगे.
कमिश्नर अशोक भार्गव ने को पोलियो की दवा पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की. पोलियो की दवा पिलाने से पहले अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा कमिश्नर को पौधे भेट किया गया था. वहीं जिला अस्पताल में कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर इसका शुभारम्भ किया.