रीवा। महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं लिखने के विरोध में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अपने समर्थकों के साथ थाने में धरने पर बैठ गए. हालांकि बाद में थाना प्रभारी दिनेश जाटव ने रिपोर्ट दर्ज की, जिसके बाद विधायक प्रदीप पटेल ने धरना खत्म किया.
विधायक प्रदीप पटेल ने थाने में दिया धरना, ASI पर रिश्वत मांगने का आरोप - constable
लापता महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं लिखने के विरोध में विधायक प्रदीप पटेल मऊगंज थाने में धरने पर बैठ गए. आरोप है कि ASI ने रिपोर्ट लिखने के एवज में फरियादी से रिश्वत की मांग की.
बताया जा रहा है कि 28 साल की महिला कंचन पटेल लापता है. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखने के लिए फरियादी पहुंचा. परिवार का आरोप है कि मऊगंज थाने में पदस्थ एएसआई शोभनाथ वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करने के एवज में एक हजार रिश्वत की मांग की और नहीं देने पर थाने से भगा दिया गया.
वहीं जब इस बात की सूचना विधायक प्रदीप पटेल को मिली, तो वो थाने पहुंच गए. वहां उन्होंने एएसआई शोभनाथ वर्मा से रिपोर्ट नहीं लिखने का कारण पूछा, लेकिन शोभनाथ वर्मा ने विधायक प्रदीप पटेल से कोई बात नहीं की और थाने से चले गए. जिसके बाद विधायक थाने में ही धरने पर बैठ गए. विधायक के धरने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिनेश जाटव थाना पहुंचे और फरियादी की रिपोर्ट पर महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और रिश्वत मांगने वाले एएसआई शोभनाथ वर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजने का आश्वासन दिया.