फेसबुक के जरिए युवक के साथ ठगी, एक लाख रुपए लेकर आरोपी फरार - advertisement
रीवा के खैरा कनकेसरा गांव में फेसबुक के जरिए ठगी का मामला सामने आया है. शातिर ठग ने फेसबुक पर कार बेचने का विज्ञापन दिया और जब युवक ने उससे संपर्क किया, तो उसने एक लाख रुपए मांगे और पैसे लेकर फरार हो गया.
ठग का शिकार बना युवक
रीवा। जिले के खैरा कनकेसरा के रहने वाले युवक के साथ ठगी का मामला सामने आया हैं. दरअसल फेसबुक में गाड़ी बेचने का विज्ञापन देकर आरोपी ने युवक को ठगी का शिकार बनाया. अपने को सेना का जवान बताने वाला ठग ने एक लाख रुपए लेकर फरार हो गया. पीड़ित ने जब उसके दस्तावेजों की जांच की तो सारे फर्जी निकले. पीड़ित शिकायत दर्ज करवाने थाने पहुंचा. जहां उसने बताया कि, उसने फेसबुक में गाड़ी बेचने का विज्ञापन देखा था.
Last Updated : Feb 2, 2020, 1:23 PM IST