रीवा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस विभाग भी अब इससे बचाव के लिए अलर्ट हो गया है. जिला कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें उनको कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को बचाने के लिए जानकारी दी गई.
कोरोना को लेकर पुलिसकर्मियो को दिया गया प्रशिक्षण, संक्रमण से बचाने की दी गई जानकारी - डॉ ए के सक्सेना
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें उनको कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को बचाने के लिए जानकारी दी गई. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक, सीएसपी और डॉक्टर उपस्थित रहे.
प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, सीएसपी शिवेंद्र सिंह, डॉ ए के सक्सेना उपस्थित रहे. इस दौरान पुलिसकर्मियों को किसी भी आरोपी को पकड़ने पर पहले उसके हाथ धुलवाने और उसको मास्क लगाकर थाने लाने की समझाइश दी गई है. यदि आरोपी संक्रमित प्रतीत हो रहा है तो उसे थाने लाने के बजाय अस्पताल पहुंचे. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह संक्रमण बड़ी तेजी से एक दूसरे मे फैल रहा है. पुलिसकर्मी ज्यादातर भीड़भाड़ वाले इलाकों में रहते हैं. इसलिए उन्हें ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है.