मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक का शव मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - रीवा में हत्या का मामला

सिरमौर थाना क्षेत्र के जलप्रपात में एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है, वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने के सामने विरोध किया और सड़क पर उतरकर चक्काजाम किया.

police found dead body
युवक का मिला शव

By

Published : Jun 8, 2020, 6:36 AM IST

रीवा। जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलप्रपात में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा होकर ग्रामीणों के साथ सड़क पर चक्काजाम किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश दी, जिसके बाद जाम को खोला गया.

सिरमौर थाना पुलिस को जलप्रपात में मिला युवक का शव

घटना सिरमौर थाने के अगूसी घाटी की बताई जा रही है, जहां मरैला नहर के पास स्थित चचाई घाटी की अगूसी घाटी में 100 मीटर गहराई में रविवार की सुबह एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जहां युवक की हत्या करके शव को फेंकने की आशंका जताई जा रही है. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला, जहां शव की पहचान अंशुल कोल के रूप में हुई है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार युवक पांच दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने सिरमौर थाने में युवक के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने परिजनों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया. वहीं प्रथम दृष्ट्यिा युवक की हत्या कर शव को अगूसी घाटी में फेंकने की बात सामने आ रही है. हालांकि शव काफी क्षत विक्षत हालत में था, जिससे मौत के स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाए हैं. वहीं इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने रविवार की शाम थाने के सामने चक्काजाम कर विरोध किया.

लोगों ने भारी संख्या में थाने के सामने इकठ्ठा होकर सिरमौर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा जिसने परिजनों को समझाइश देकर मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वे कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे. साथ ही परिजन पुलिस पर युवक को ढूंढने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details