मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री पीसी शर्मा ने किया सहकारिता सम्मेलन का शुभारंभ, बीजेपी पर साधा निशाना

प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. इस दौरान वह कांग्रेस पार्टी के जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के विशाल सम्मेलन में शामिल हुए और सहकारिता सम्मेलन का शुभारंभ किया.

PC Sharma launches cooperative conference
पीसी शर्मा ने किया सहकारिता सम्मेलन का शुभारंभ

By

Published : Feb 4, 2020, 9:52 PM IST

रीवा। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा आज रीवा के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कृष्ण राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित विशाल सहकारिता सम्मेलन का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 15 साल में बीजेपी ने सहकारिता को ठप्प कर दिया था, लेकिन कमलनाथ सरकार अब इसे उठाने का काम कर रही है.

पीसी शर्मा ने किया सहकारिता सम्मेलन का शुभारंभ

पीसी शर्मा ने कहा कि कर्ज माफी से सहकारिता संस्थाएं मजबूत होंगी और बैंकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, जिससे किसान मजबूत होने के साथ समृद्ध भी होंगे. मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास कर रही है. कमलनाथ सरकार के फैसले किसानों के हित में हैं.

इसी दौरान उन्होंने कहा कि श्रीलंका में बनने वाले सीता माता मंदिर के निर्माण की योजना तैयार हो चुकी है. साथ ही उन्होंने रीवा के चिरहुला मंदिर और लक्ष्मणबाग मंदिर परिसर के जीणोद्धार के लिए जल्द ही मंजूरी देने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details