मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संजय गांधी अस्पताल में पेयजल की किल्लत से जूझ रहे मरीज, प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान - Shortage of drinking water in hospital

विंध्य के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल में इन दिनों मरीज और उनके परिजन पेयजल के लिए भटकते नजर आ रहे हैं. ऐसे में मरीजों को चौथी मंजिल से उतरकर पानी लेने नीचे आना पड़ता है.अस्पताल परिसर के प्रत्येक वार्डो में लगे सभी फ्रीजर बंद पड़े हुए हैं और अस्पताल के बाहर लगे एक फ्रीजर से प्रतिदिन हजारों लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं.

Sanjay Gandhi Hospital
संजय गांधी अस्पताल

By

Published : Oct 24, 2020, 9:25 PM IST

रीवा।विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल संजय गांधी में इन दिनों मरीजों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. अस्पताल परिसर में लगे लगभग सैकड़ों वाटर फ्रीजर कबाड़ की स्थिति में हैं और मरीजों को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन को इसकी कोई सुध नहीं है. अस्पताल के बाहर लगे एक फ्रीजर से हजारों मरीज के परिजनों को अपनी और मरीजों की प्यास बुझाने के लिए चौथी मंजिल से नीचे आना पड़ता है.

संजय गांधी अस्पताल में पेयजल की किल्लत

अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, मौत किसी की और अंतिम संस्कार किसी का

पानी के लिए भटक रहे मरीज

अस्पताल परिसर में पानी के लिए भटक रहे मरीज के परिजनों का कहना है की वार्डो में लगे सभी फ्रीजर बंद पड़े हुए हैं. परिसर में फ्रीजर के अलावा पेयजल की कोई और व्यवस्था नही की गई है.

अस्पताल की चौथी मंजिल से पानी

अस्पताल की चौथी मंजिल से पानी के लिए उन्हें बार-बार नीचे आना होता है और अस्पताल के बाहर लगा एक मात्र फ्रीजर है, लेकिन उसमें पानी के साथ करंट भी निकलता है. जिससे लोग उसकी चपेट मे आ सकते हैं और उनकी जान भी जा सकती है.

विंध्य के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल में दूर दराज से आकर भर्ती हुए मरीज और उनके परिजनों के लिए अस्पताल प्रबंधन पेयजल की व्यवस्था कर पाने में असमर्थ है. इस बारे में संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर अतुल सिंह का कहना है कि मीडिया के द्वारा ये मामला संज्ञान में आया है. जल्द ही पेयजल की व्यवस्था करा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details