मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन में चोरी करने वाले चोरों की यात्रियों ने की पिटाई - रीवा न्यूज

रेलवे स्टेशन में चोरी करते हुए दो चोरों को यात्रियों ने पकड़ लिया. यात्रियों ने दोनों को पकड़कर लात और घूंसे से जमकर धुनाई कर दी.

Passengers beat up thieves
यात्रियों ने की चोरों की पिटाई

By

Published : Feb 22, 2021, 3:46 AM IST

रीवा। दो शातिर चोर चलती ट्रेन से यात्रियों का समान चुरा रहे थे. इसी दौरान किसी यात्री की नजर इन दोनों पर पड़ गई. जिसके बाद दोनों आरोपियों की यात्रियों ने जमकर धुनाई कर दी. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने भी चोरों पर दो-दो हाथ जमा दिए.

ट्रेन में चोरी करने वाले चोरों की यात्रियों ने की पिटाई

अंतरराज्यीय सांसी गैंग को पुलिस ने दबोचा

जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना रात तकरीबन 8 बजे की है. रीवा से भोपाल की ओर जाने वाली ट्रेन चली. तभी दोनों ही चोर चलती ट्रेन में चढ़ गए. ट्रेन के अंदर सवार यात्रियों का रखा सामान चोरी करने लगे. इसी बीच किसी यात्री की नजर इन दोनों चोरों पर पड़ गई. जिसके बाद यात्रियों ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया. ट्रेन की चेन खींच कर यात्रियों ने ट्रेन को रोका. आरोपियों को ट्रेन के बाहर लाकर जमकर जूतम-पैजार किया. शोर सुनकर रीवा रेलवे की जीआरपी पुलिस भी पहुंच गई. दोनों चोरों को यात्रियों ने जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया जिन्हें गिरफ्तार कर जीआरपी पुलिस अपने साथ ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details