रीवा।सोहागी थाना क्षेत्र स्थित ककरहा गांव के निवासी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सीएएफ की 22 वीं बटालियन में पदस्थ लक्ष्मीकांत द्विवेदी आज नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से शहीद हो गए. जिसके बाद रीवा सहित पूरे विंध्य में शोक की लहर है. सीएम शिवराज ने शहीद की शहादत को सलाम करते हुए रीवा की माटी पर गर्व किया है. सीएम ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी ब्लास्ट में रीवा का जवान शहीद
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के बढ़ते आतंक के चलते आए दिन सेवा में तैनात जवानों की शहादत हो रही है. लेकिन सरकार इन नक्सलियों को रोक पाने में नाकामयाब ही दिखाई देती है. जिसके चलते आए दिन कई जवान शहादत को प्राप्त होते हैं. वहीं आज रीवा का लाल लक्ष्मीकांत द्विवेदी नक्सलियों द्वारा लगाए गए बम की चपेट में आकर शहीद हो गया. उनकी शहादत पर समूचे विंध्य में शोक की लहर है. वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा के लाल की शहादत पर गर्व महसूस करते हुए श्रद्धांजलि दी है.