रीवा। चोरहटा थाना में पिछले साल हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज हुआ था. जिसमें आरोपियों ने फरियादी को वाहन से कुचलने का प्रयास किया था. इस मामले में FIR तो दर्ज की गई थी, लेकिन कोर्ट में पेश नहीं की गई थी. साथ ही कोर्ट में अधूरी डायरी पेश की गई थी, जिसके बाद जज ने उसे पूरा करने के आदेश दिए थे. मंगलवार को इस मामले में फिर सुनवाई हुई जिसमें एक बार फिर अधूरी डायरी ही पेश की गई. ऐसे में अब जज ने SP को पत्र लिखकर थाना प्रभारी और जांच अधिकारी के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल इस मामले में आरोपी को जमानत दे दी गई है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश की जाने वाली डायरी में आधे-अधूरे दस्तावेज पेश किए गए थे. आधे-अधूरे दस्तावेजों का लाभ आरोपियों को मिलता है जिस कारण बड़ी ही आसानी से उनकी जमानत हो जाती है. जांच में लापरवाही कोर्ट में पेश किए गए मामले को कमजोर बनाती हैं. यही कारण है कि कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए SP को पत्र लिखकर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए.