मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंटक चिकित्सा प्रकोष्ठ ने निकाली रैली, कहा: मांग पूरी नहीं होने पर देंगे धरना

रीवा जिले में अपनी प्रमुख मांगों को लेकर मध्य प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सर्वेन्स यूनियन (इंटक) ने रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया.

INTUC holds rally
इंटक ने निकाली रैली

By

Published : Oct 11, 2020, 8:59 PM IST

रीवा। कोविड-19 महामारी के दौरान इनकम टैक्स से बाहर हुए परिवारों को 7 हजार 500 रुपए प्रतिमाह सहायता भत्ता देने, महंगाई पर रोक लगाने, शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी देने सहित पांच मुख्य मांगों को लेकर इंटक चिकित्सा प्रकोष्ठ ने रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया है.

पढ़ें:ग्वालियर : कांग्रेस प्रवक्ता की गिरफ्तारी पर इंटक कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

दरअसल मध्य प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सर्वेन्स यूनियन (इंटक) ने एक रैली निकाली, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पद्मधर पार्क के पास पहुंचकर समाप्त हुई. इस रैली का मुख्य उद्देश्य अपनी बातों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाना था.

इस दौरान इंटक के जिला अध्यक्ष पीयूष तिवारी ने सरकार से मांग की है कि, कोविड-19 चिकित्सक को और बेहतर बनाया जाए. इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर ज्यादा से ज्यादा जांच कराई जाए. शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी और महंगाई पर रोक लगाई जाए. इसी तरह इनकम टैक्स से बाहर हुए परिवार को 7 हजार 500 रुपए भत्ता के रूप में दिया जाए. वहीं जिला अध्यक्ष पीयूष तिवारी ने मांग पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details