मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुलासा: दो माह पहले लात मारकर पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

एमपी के रीवा में दो माह पूर्व हुई महिला के ब्लाइंड मर्डर का शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया है. जिसमें 80 वर्षीय पत्नी का कातिल पति ही निकला. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Janeh police station area
जनेह थाना क्षेत्र

By

Published : May 1, 2021, 9:55 PM IST

रीवा।जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत दो माह पूर्व हुई महिला के ब्लाइंड मर्डर का शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया है. जिसमें 80 वर्षीय पत्नी का कातिल पति ही निकला. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी अक्सर शराब का सेवन करता था और उसके इस कार्य के लिए उसकी पत्नी हमेशा रोक-टोक करती थी. परेशान होकर पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया. बाद में उसके शव को जंगल में ले जाकर पुल के नीचे रखकर आग के हावले कर दिया.

पुलिस ने मामले का किया खुलासा.

पति की मार से हुई थी पत्नी की मौत
आरोपी पति रामलाल हरिजन के द्वारा लात मारने पर महिला की मौत हुई थी. बाद में उसने पुलिया में शव को रखकर आग लगा दी थी. मर्ग जांच में तथ्य सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने मामले का किया खुलासा.

दो माह पहले महिला था महिला का अधजला शव
जनेह थाने के ककरैला गांव में 26 फरवरी की सुबह पुलिया के नीचे एक महिला का जलता हुआ शव मिला था. महिला की पहचान शिवकली हरिजन पति रामलाल 80 वर्ष निवासी ककरैला थाना जनेह के रूप में हुई थी. प्रांरभिक जांच में महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था. पुलिस का कहना है कि महिला को मृत हालत में जलाया गया था. घटना को लेकर पति पर संदेह हुआ जो लगातार गलत जानकारियां देकर गुमराह कर रहा था. पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो घटना की सत्यता सामने आ गई.

मौत के बाद पुलिया के नीचे शव रखकर लगाई थी आग
घटना वाले दिन आरोपी नशे की हालत में रात को देर से घर आया था, जिस पर पत्नी गुस्सा होने लगी. इस बात पर वह नाराज होकर घर से मरने की बात बोलकर निकल गया. इस बात पर पत्नी भी उसे रोकने के लिए पीछे-पीछे चली गई. घर से कुछ दूर उसने पत्नी को एक लात सीने में मारी. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. महिला की मौत पर वह डर गया और महिला की लाश को घटनास्थल से कुछ दूर पुलिया के नीचे लेेकर आया और बांस के पत्ते में रखकर उसे जला दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 304, 201 के तहत मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया.

कोरोना कर्फ्यू के दौरान घर में घुसकर बदमाशों ने की महिला की हत्या

पुलिया के नीचे जली अवस्था में महिला का शव बरामद हुआ था, जिसमें मर्ग कायम कर घटना की जांच की गई तो पति के द्वारा उसको लात मारी गई थी, जिससे उसकी पत्नी की मौत हुई थी. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी पति पर ही हत्या का संदेह जाहिर हुआ था. जिसके बाद आरोपी से की गई पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

विजय डावर, एडिशनल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details