रीवा। जिले में मौसम ने फिर से करवट ले ली है. देर रात हुई बारिश के कारण पारा नीचे गिर गया है. घने कोहरे के चलते लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.
जिले में हल्की बारिश के बाद छाया घना कोहरा, लोगों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना - कड़कड़ाती ठंड
रीवा में देर रात हुई हल्की बारिश के बाद कोहरे ने शहर को अपनी आगोश में ले लिया, जिसके चलते वाहन चलाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
हल्की बारिश के बाद रीवा में छाया घना कोहरा
घने कोहरे और कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए, वहीं वाहन चलाने वालों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि रीवा में पिछले कुछ दिनों से ठंड का सितम जारी है. साथ ही लोगों ने नगर निगम प्रशासन पर भी जोरदार हमला बोला और कहा कि प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह के अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.
Last Updated : Feb 6, 2020, 12:56 PM IST