मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सूर्यग्रहण पर डॉ. संदीप शुक्ला ने की ईटीवी भारत से बातचीत - Last solar eclipse of the year

साल के आखरी सूर्यग्रहण पर ईटीवी भारत ने डॉ. संदीप शुक्ला से खास बातचीत कर के सूर्यग्रहण के लाभ और हानि के बारे में जाना.

Dr. Sandeep Shukla talks with ETV bharat on solar eclipse
सूर्यग्रहण पर डॉक्टर संदीप शुक्ला से खास बातचीत

By

Published : Dec 26, 2019, 1:51 PM IST

रीवा। गुरुवार को साल का अंतिम सूर्यग्रहण देखा गया. यह ग्रहण दक्षिण भारत के कई शहरों से देखा गया, वहीं इस ग्रहण का सबसे ज्यादा असर भारत में था. इस सूर्यग्रहण को लेकर डॉ. संदीप शुक्ला से खास चर्चा की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि ग्रहण को लेकर जातकों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

ईटीवी भारत से खास चर्चा में डॉ. संदीप शुक्ला ने बताया कि ग्रहण का असर ग्रहण लगने के 7 दिन पहले से प्रारंभ हो जाता है और 15 दिनों तक लगातार इसका असर बना रहता है. वहीं राशियों पर चर्चा करते हुए उन्होंनें बताया कि धनु राशि में सूर्य ग्रहण का असर सबसे ज्यादा पड़ने वाला है और मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर, और मीन राशियों के जातकों पर भी इसका थोड़ा बहुत असर पड़ सकता है. वहीं तुला और कुंभ राशि वालों को सूर्य ग्रहण का लाभ मिल सकता है.

सूर्यग्रहण को लेकर डॉ. संदीप शुक्ला ने बताया कि गर्भवती महिलाएं घरों पर ही रहें ताकि सूर्यग्रहण का असर उनपर न पड़े. साथ ही उन्होंने सूर्यग्रहण देखने को लेकर बताया कि इसे नंगी आंखों से ना देखें. सूर्यग्रहण देखने के लिए काले चश्मे इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं, वहीं सूर्यग्रहण होने के बाद स्नान करें खाने में तुलसी का पत्ता डालें, घर में गंगाजल छिड़कें ताकि ग्रहण का असर न पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details