रीवा। पूरे विश्व में कोरोना को लेकर दहशत है, जिसको देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी के चलते लॉकडाउन की अवधि को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है, जिसके चलते बाहर से आने वाले वाहनों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. शहर के अंदर भी जरूरी वाहनों के अलावा अन्य वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही भीड़ में इकठ्ठा होने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
कोरोना की दहशत के बीच 31 मार्च तक बढ़ा लॉकडाउन
रीवा में भी कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है, जिसके चलते लॉकडाउन की अवधि को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है.
लॉकडाउन के दौरान आवश्यक दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद कराया गया है, सड़क पर घूम रहे लोगों को चेतावनी देकर वापस घर भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को इजाजत है. जिसमें एंबुलेंस, खराब होने वाले खाद्य पदार्थ और मरीजों को ले जा रहे प्राइवेट वाहन शामिल हैं. साथ ही जिन कर्मचारियों को इसमें छूट दी गई है, उन्हें आईडी कार्ड दिखाना होगा.
कोरोना वायरस को लेकर कलेक्टर बसंत कुर्रे ने शहर में 23 मार्च तक धारा 144 एवं लॉक डाउन के आदेश जारी किए थे, लेकिन इसकी गंभीरता को देखते हुए आज दोबारा इसे 31 मार्च तक बढ़ा दिया है.