रीवा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित संजय गांधी अस्पताल में 6 माह के बच्चे की मौत पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल किया, साथ ही डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. विंध्य अंचल का सबसे बड़ा अस्पताल संजय गांधी आए दिन लापरवाही के चलते सुर्खियों में रहता है, फिर चाहे वह सुरक्षा व्यवस्था की बात हो या फिर डॉक्टरों की लापरवाही.
मासूम की मौत के बाद परिजनों ने किया बवाल, संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टरों पर लगाया ये आरोप
संजय गांधी अस्पताल में 6 माह के बच्चे की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप.
संजय गांधी अस्पताल में एक 6 माह के बच्चे को भर्ती कराया गया था, जिसके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी. जिस पर डॉक्टरों ने इलाज में किसी भी प्रकार की सावधानी नहीं बरती, जिसके चलते आज सुबह बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है.
परिजनों का कहना है कि उन्होंने कई बार डॉक्टरों से विनती करते हुए इलाज करने का अनुरोध किया था, लेकिन डॉक्टरों ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते बच्चे की मौत हो गई. जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर पर हंगामा कर दिया, साथ ही डॉक्टरों के ऊपर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं अस्पताल प्रबंधन कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है, लेकिन सीएमओ अतुल सिंह ने स्पष्ट जांच का आश्वासन दिया है.