मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार पर पंचायत विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 कर्मचारियों पर गिरी गाज, सात सचिव निलंबित एक बर्खास्त - रीवा न्यूज

रीवा में जिला पंचायत CEO ने वित्तीय अनियमितता तथा कार्य में लापरवाही सहित वसूली राशि जमा नहीं करने के कारण जिले भर के तकरीबन 16 कर्मचारियों पर गाज गिरी है. साथ ही एक ग्राम सचिव को बर्खास्त कर दिया गया है.

corruption
करप्शन

By

Published : Aug 4, 2021, 11:05 PM IST

रीवा।पंचायत विभाग में बुधवार को जिला पंचायत CEO के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है, जिसमें वित्तीय अनियमितता तथा कार्य में लापरवाही सहित वसूली राशि जमा नहीं करने के कारण जिले भर के तकरीबन 16 कर्मचारियों को नाप दिया गया है. बताया जा रहा है कि लापरवाही बरतने वाले छह रोजगार सहायक एवं एक उपयंत्री की सेवा समाप्ति की गई है. वहीं सात सचिवों को निलंबित करने के साथ ही एक ग्राम सचिव को बर्खास्त कर दिया गया है.

जिला पंचायत सीईओ ने की बड़ी कार्रवाई
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसने को लेकर लगातार कोशिशे की जा रही हैं. परंतु कर्मचारी और अधिकारी लापरवाही पूर्वक काम में अनियमितता और अपने भ्रष्ट रवैए से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसकी वजह से अब रीवा में आज जिला पंचायत CEO के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 कर्मचारियों को नाप दिया गया है.

बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत में तैनात सचिवों तथा रोजगार सहायकों के द्वारा पंचायत कर वसूली में लापरवाही पूर्वक कार्य किया गया है. इसके अलावा कई ग्राम पंचायतों में वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं, जिसकी वजह से 16 कर्मचारियों पर गाज गिरी है.

16 कर्मचारियों पर गिरी गाज
जिला पंचायत सीईओ ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए जिले की 6 ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायको के साथ ही एक उपयंत्री की सेवा समाप्त की है. वहीं सात अन्य ग्राम पंचायतों के सचिवों को निलंबन का नोटिस थमाया है. इसके अलावा सीईओ के द्वारा एक अन्य ग्राम पंचायत के सीईओ को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

भ्रष्टाचार के पुल: सिंध नदी पर एक-एक कर बहे 3 पुल, कांग्रेस ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल

वित्तीय अनियमितताओं के चलते की गई कार्रवाई
दरअसल, जिला पंचायत कार्यालय में विगत लंबे समय से इन कर्मचारियों के खिलाफ शिकायतें पहुंच रहीं थीं, जिसके बाद जिला पंचायत CEO के द्वारा जांच टीम का गठन किया गया. टीम ने जांच में पाया कि यह कर्मचारी वित्तीय अनियमितताओं के साथ पंचायत कर वसूली में भ्रष्टाचार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details