रीवा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश आज आजादी का जश्न मना रहा है. रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक ही दिन होने के चलते लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. रीवा के एसएफ ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मंत्री लखन घनघोरिया ने किया ध्वजारोहण, शहीद जवानों के परिवार को किया गया सम्मानित - ध्वजारोहण कार्यक्रम
कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया ने रीवा के एसएफ ग्राउंड पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान शहीदों के परिवार को सम्मानित भी किया गया.
मंत्री लखन घनघोरिया ने किया ध्वजारोहण
कार्यक्रम में रीवा जिले के प्रभारी लखन घनघोरिया शामिल हुए. ध्वजारोहण के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ का संदेश पत्र पढ़ा. कार्यक्रम के दौरान शहीद जवानों के परिवार को सम्मानित भी किया गया और छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में युवा देश भक्ति गानों पर थिरक रहे हैं तो कईं बच्चे सांस्कृतिक प्रस्तुति दे रहे हैं.