रीवा। बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध कर रहे लोगों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं देश के विद्रोही हैं. यह एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री को धन्यवाद देना चाहिए.
बीजेपी के सांसद का विपक्षियों पर निशाना, देश के विद्रोही कर रहे अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध - बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा
रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर कहा कि केवल विद्रोही इस बात का विरोध कर रहे हैं. लेकिन हमे इस फैसले पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद करना चाहिए.
रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि मुझे अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने का मौका मिला. इसके लिए में रीवा की जनता शुक्रजार हूं. उन्होंने कहा कि देश का स्वतंत्रता संग्राम 1857 में शुरु हुआ था लेकिन यह अनुच्छेद 370 हटने के बाद ही पूरी तरह से खत्म हुआ है. इस धारा को हटाए जाने के बाद अब जम्मू और कश्मीर में देश के अन्य राज्यों के अनुसार ही नियम व प्रावधान होंगे. जिससे वहां के लोगों को भी अब हर सुविधा का फायदा मिलेगा.
जनार्दन मिश्रा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य है और कहीं कोई दहशत का माहौल नहीं है. बकरीद के दिन वहां के सभी प्रमुख चौक चौराहे खुले हैं. जहां लोगों ने जमकर खरीददारी की इसके अलावा नमाज भी पढ़ी गई कुछ नेताओं को जरूर दिक्कतें हो रही हैं. लेकिन वह नेता वर्षों से कश्मीर के निर्णय का शोषण करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस निर्णय के बाद से देश में खुशी की लहर है और लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद कर रहे हैं.