रीवा। जिले की 8 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत का डंका बजा दिया है. पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने इस जीत की वजह पीएम मोदी के पिछले पांच सालों में किए कामों को बताया है. वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अमेठी की जनता ने सजा दी है.
जानें राजेंद्र शुक्ला किन विधायकों की नैया डूबने की बात कह रहे हैं - बीजेपी की जीत
पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बीजेपी की जीत की वजह पीएम मोदी के पिछले पांच सालों में किए कामों को बताया साथ ही राहुल गांधी और सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा.
राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी में कोई विकास कार्य नहीं किया. आस-पास के क्षेत्रों में फ्लाइओवर तक बन गए हैं लेकिन अमेठी में विकास न के बराबर है. इसलिए अमेठी की जनता ने विकास के लिए उन्हें सजा दी है और बीजेपी को जिताया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार इतनी अलोकप्रिय हो गई है कि हाहाकार मचा हुआ है.
ये हाहाकार न सिर्फ जनता के मन में है बल्कि उनको समर्थन देने वाले बसपा और निर्दलीय विधायकों के मन में भी है. यहां तक कि कांग्रेस के विधायक ये मानते हैं कि अगर कमलनाथ के साथ रहेंगे तो उनकी नैया भी डूब जाएगी.