रीवा। श्रवण समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मऊगंज से पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने प्रेस वार्ता कर राजस्व प्रकरण के बारे में उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरण में ना केवल प्रॉपर्टी जा रही है , बल्कि लाठियां चल रही हैं, दंगे हो रहे हैं, कत्ल हो रहे हैं.
मंत्री जीतू पटवारी के पटवारी वाले बयान पर बोले पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी, कहा- सभी पटवारी रिश्वतखोर नहीं होते
रीवा शहर में मऊगंज के पूर्व विधायक और श्रवण समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण तिवारी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से राजस्व प्रकरण और जीतू पटवारी के पटवारी वाले बयान पर अपनी बात रखी
पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी
अगर साल भर का सर्वेक्षण देखा जाए तो राजस्व प्रकरण के कारण विवाद हो रहा है. आज कल कलयुग में तो भाई लूट रहा है भाई को. यही कारण है कि मेरी निगाह में राजस्व प्रकरण पर गंभीर है.वहीं जीतू पटवारी के पटवारियों के खिलाफ दिए गए बयान पर लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि सब कोई चोर नहीं होता है. सब पटवारी रिश्वखोर नहीं हैं. जो सार्वजनिक सब के लिए बात कही वो उनकी बात अनुचित थी उसका में खंडन करता हूं और मैं निंदा पारित करता हूं.
Last Updated : Oct 11, 2019, 9:02 AM IST