रीवा। जिला कलेक्टर के निर्देश पर BMO और तहसीलदार की टीम ने अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान जहां फर्जी क्लीनिक को सीज किया गया. वहीं फर्जी डॉक्टरों के आधार कार्ड जब्त किए गए.
अवैध क्लीनिकों पर प्रशासन का शिकंजा, क्लीनिक किए गए सीज, डॉक्टर फरार
रीवा के त्योंथर में लंबे समय से चल रहे क्लीनिकों पर प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की है.
त्योंथर में काफी लंबे समय से अवैध रूप से संचालित कृष्ण क्लीनिक पर BMO नौसाद अहमद और नायब तहसीलदार की टीम ने छापामार कार्रवाई की. जहां मौके पर क्लीनिक का कोई कागजात नहीं मिला. वहीं काफी मात्रा में दवाई और अवैध रूप संचालित एक्सरे मशीन मिलने पर क्लीनिक को सीज कर दिया गया. इसके साथ ही राजापुर पेट्रोल पंप के बाजू में संचालित क्लीनिक पर जैसे ही टीम जांच के लिए पहुंची तो फर्जी रूप से क्लीनिक चला रहे डॉक्टर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद फर्जी डॉक्टर का आधार कार्ड जब्त कर लिया गया.