रीवा। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले देर रात सराफा बाजार स्थित एक दुकान के सामने पेट्रोल बम फेंका गया था, जिसके बाद से ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी, जिसे पकड़ने में सफलता हासिल हुई है.
सराफा बाजार की एक दुकान में पेट्रोल बम फेंके जाने का मामला सामने आया था, जिसकी शिकायत दुकान संचालक प्रिंस सोनी द्वारा सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी. पेट्रोल बम से हुए ब्लास्ट की पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि छत की तरफ से पेट्रोल बम तेजी से एक दुकान के पास गिरी, जिसकी वजह से तेज धमाका हुआ. पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए उस घर का पता लगाया, जहां से पेट्रोल बम फेंकी गई थी. यहां रहने वाले अलीम खान को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, जहां उसने इलाके में दहशत फैलाने के इरादे से पेट्रोल बम फेंके जाने की बात कबूली थी.
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया की इस तरह की वारदात अक्सर दहशत फैलाने के इरादे से किए जाते हैं. इसी के चलते सराफा बाजार में एक दुकान के सामने हुए बम ब्लास्ट के आरोपी अलीम खान को पकड़ा गया है, जिसने पूछताछ में पेट्रोल बम फेंके जाने की बात कबूली है.