रीवा। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अयोध्या मामले को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डालना आनंद सोनी नाम के शख्स को महंगा पड़ गया, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की है.
अयोध्या मामले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पड़ी महंगी, युवक के खिलाफ केस दर्ज - section 188
रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में फेसबुक पर अयोध्या मामले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और जिले में धारा 144 का उल्लंघन करने पर, एक युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ा रिवा के एक युवक को महंगा
भड़काऊ पोस्ट पड़ा महंगा
बता दें कि रीवा जिले में कलेक्टर के आदेशानुसार धारा 144 लागू की गई है, जिसके तहत अयोध्या मामले पर भड़काऊ भाषण पोस्ट डालना वर्जित है. इसी नियम के तहत आरोपी आनंद सोनी के खिलाफ बैकुंठपुर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई की है.
मामले को लेकर रीवा एसपी आबिद खान ने बताया कि आरोपी ने फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद साइबर टीम ने जांच पड़ताल कर बैकुंठपुर थाना को इस बात की सूचना दी थी और उस पर कार्रवाई की गई.
Last Updated : Nov 10, 2019, 9:10 PM IST