रतलाम। जिलें के दंतोड़िया गांव में एमपीईबी की लापरवाही से एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक विनोद भाटी बिजली विभाग में एवजी हेल्पर के तौर पर काम करता था. ट्रांसफार्मर लगाने के लिए उसे गांव के दो लाइनमेन घर से बुलाकर ले गए थे. जिसके बाद ट्रांसफार्मर पर काम करते समय उसे करंट लग गया.
MPEB की लापरवाही से मजदूर की करंट लगने से मौत, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
रतलाम के दंतोड़िया गांव में एमपीईबी की लापरवाही से एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी. जिसके बाद कर्मचारी शव को छोड़कर फरार हो गये. परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर शव ले जाने से इंकार कर दिया.
बिजली विभाग के कर्मचारी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां मृत घोषित किए जाने के बाद उसका शव अस्पताल में छोड़कर विभाग के कर्मचारी फरार हो गए. वहीं अब मृतक के घरवालों ने बिजली विभाग के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर शव ले जाने से इंकार कर दिया है.
मामलें में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन मृतक के परिजनों ने मृतक का शव जिला अस्पताल से ले जाने से इंकार कर दिया है. वहीं रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.