रतलाम। 4 दिनों के अवकाश के बाद रतलाम कृषि उपज मंडी में आज से नीलामी शुरू हो गई है, जिसमें कृषि उपज लेकर नीलामी के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंचे हैं. गुरुवार को हम्मालों द्वारा सीएए के विरोध में कृषि उपज मंडी बंद की गई थी, जिसके बाद 2 दिनों तक बैंक की हड़ताल की वजह से कृषि मंडी बंद रही. इससे लाखों रुपए का व्यवसाय प्रभावित हुआ है.
4 दिन की छुट्टी के बाद आज से खुली कृषि उपज मंडी, बड़ी संख्या में पहुंचे किसान - कृषि
4 दिनों के अवकाश के बाद कृषि उपज मंडी में नीलामी का काम आज से शुरू हो गया है, जिसमें बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर यहां पहुंचे हैं.
4 दिनों से कृषि उपज मंडी में व्यवसाय नहीं होने से आज बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर कृषि उपज मंडी में पहुंचे हैं. दरअसल गुरुवार को कृषि मंडी में हम्मालों ने सीएए का विरोध किया था. इसके चलते कृषि उपज मंडी में व्यवसाय बंद रखा गया था. इसके बाद 2 दिनों तक बैंकों की हड़ताल की वजह से भी कृषि उपज मंडी में नीलामी नहीं हो सकी थी. वहीं आज रविवार के अवकाश के बाद कृषि उपज मंडी फिर से शुरू हो गई है, जिसमें नीलामी के लिए बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर पहुंचे हैं.
कृषि उपज मंडी में तीन कार्य दिवसों में व्यवसाय नहीं होने से लाखों रुपए का व्यवसाय प्रभावित हुआ है. वहीं कृषि उपज मंडी को भी नीलामी से प्राप्त होने वाले टैक्स की हानि हुई है.