मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां ने दो मासूम बच्चियों के साथ कुएं में कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस - सिमलावदा गांव

रतलाम के सिमलावदा गांव में एक महिला ने अपनी दो बेटियों के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला के आत्महत्या करने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Woman dies in a well with two innocent girls
महिला ने दो मासूम बच्चियों के साथ कुएं में कूदकर दी जान

By

Published : Mar 23, 2020, 9:02 PM IST

रतलाम। सिमलावदा गांव में एक 25 साल की महिला ने अपनी 2 बेटियों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. कुएं मे डूबने से तीनों की ही दर्दनाक मौत हो गई. आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया दिया है.

घटना आज दोपहर उस समय हुई जब महिला के घर में कोई नहीं था. इस दौरान महिला ने अपने दोनों बच्चियों जिनकी उम्र 3 साल और डेढ़ साल को साड़ी से कमर से बांधा और घर के पास स्थित कुएं में कूद गया. परिजनों ने जब तलाश की तो कुएं के बाहर ही महिला की चप्पलें और कुएं में रुमाल तैरता दिखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.

महिला के आत्महत्या करने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. वहीं महिला के पति द्वारा किसी भी प्रकार के पारिवारिक विवाद से इनकार किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details