मध्य प्रदेश

madhya pradesh

विधि विधान से निकाली गई बंदर की शवयात्रा, दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 12, 2020, 1:38 PM IST

रतलाम के जहांगीर गांव में दुर्घटना में बंदर की मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने बंदर की अंतिम यात्रा निकाली और उसका अंतिम संस्कार भी किया.

villagers cremate after death of a monkey in accident in Jahangir village of Ratlam
बंदर की शवयात्रा

रतलाम।आज के दौर में जब इंसान का इंसान के प्रति प्यार नहीं है, कोई एक दूसरे की मदद नहीं करता तब रतलाम जिले के बहादुरपुर ब्लॉक में स्थित जहांगीर गांव से जानवरों से प्रेम की भावुक तस्वीर सामने आई है. यहां ग्रामीणों ने एक घर की छत से गिरकर मरे बंदर की शव यात्रा निकाली और उसका अंतिम संस्कार किया.

ग्रामीणों ने न सिर्फ बंदर की अंतिम यात्रा निकाली बल्कि पूरे विधि विधान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया है. बजरंग बली का रूप मानकर ग्रामीणों ने इस बन्दर को अंतिम बिदाई दी है. अंतिम संस्कार के पहले ग्रामीणों ने पूरे विधि विधान से बंदर के मृत देह को स्नान करवाकर उसका पूजन किया, उसके बाद बजरंगबली के जयकारों के साथ पूरे गांव में बन्दर की अंतिम यात्रा निकाली.

बताया जा रहा है कि बंदर एक घर की छत से गिरा तभी बिजली के तार में झुलस गया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. किसी मूक जानवर के लिए ऐसी तस्वीरें बहुत कम देखने को मिलती हैं लेकिन जब भी ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं तो लगता है की लोगों के जहन में इन मूक पशुओं के प्रति सम्मान अब भी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details