रतलाम। जिले की आलोट नगर परिषद व्दारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर नगर में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है. परिषद के द्वारा नगर को मच्छरों से मुक्त करने के लिए प्रतिदिन फॉगिंग मशीन का उपयोग मुख्य मार्ग और गली-मोहल्ले में किया जा रहा है. ये पूरा काम करने के लिए सीएमओ अशोक परमार ने एक दल भी बनाया है.
मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए फॉगिंग मशीन का किया जा रहा उपयोग - रतलाम समाचार
रतलाम जिले के आलोट नगर परिषद द्वारा मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए फॉगिंग मशीन का उपयोग कर नगर में कीटनाशक धुंआ किया जा रहा है. ताकि स्थानीय लोगों को मच्छर के प्रकोप से राहत मिल सके.
मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए फॉगिंग मशीन का किया जा रहा उपयोग
बताया जा रहा है कि नगर की प्रत्येक गली में प्रतिदिन नियमित रूप से साफ-सफाई की जा रही है. मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग मशीन का उपयोग कर कीटनाशक धुंआ किया जा रहा है. उधर पूर्व पार्षद प्रतिनिधि नागेश खारोल ने नगर की सफाई अव्यवस्था को लेकर सीएमओ को ज्ञापन भी दिया है.