रतलाम। जिले के आलोट क्षेत्र के ग्राम बदनावर में अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें क्रिकेट में बदनावरा की टीम प्रथम रही. जिसे 11,000 का पुरस्कार दिया गया. द्वितीय किशनगढ़ की टीम रही. जिसे 5,100 रुपए के पुरस्कार दिया गया. कबड्डी में जलोदिया की टीम ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए 1,551 रुपय का पुरस्कार प्राप्त किया. वहीं दूसरे स्थान पर रही बदनावरा की टीम को 700 रुपए का पुरस्कार दिया गया.
अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
जिले के बदनावर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अलग-अलग प्रतियोगिताओं में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया.
पुरस्कार वितरण के दौरान खिलाड़ी
दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में हेमकुवंर किशनगढ़ प्रथम, सीमाकुंवर पालनगरा द्वितीय एवं प्रतिज्ञा कुंवर जलोदिया तृतीय रही. बालक वर्ग में श्रवण सिंह बदनावरा प्रथम, लक्ष्मण सिंह लक्ष्मीपुरा द्वितीय एवं शंभू सिंह थुरिया तृतीय रहे. क्रिकेट मैन ऑफ द मैच गोविंद सिंह डाबड़िया रहे. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष कालू सिंह परिहार पाटन, प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जिला अध्यक्ष थान सिंह तंवर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.