मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मुक्त होने की उम्मीदों को लगा झटका, बीते तीन दिनों में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले - रतलाम न्यूज

रतलाम में बीते तीन दिनों में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 41 हो गई है. वहीं 31 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

Two more new corona positive patients found
दो और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

By

Published : Jun 3, 2020, 1:06 PM IST

रतलाम।जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब रोज बढ़ती जा रही है. देर रात मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई रिपोर्ट में 2 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 41 हो गई है. देर रात मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई रिपोर्ट में एक महिला और युवक शामिल हैं. ये दोनों पॉजिटिव से मृतक व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं. गौरतलब है कि जिले में पिछले 3 दिनों में 4 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

दो और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

वहीं इससे पहले मंगलवार दोपहर एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. जहां अब एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हो गई है. रतलाम जिले में अनलॉक शुरू होते ही प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते तीन दिनों में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं. जिससे अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं.

वहीं जिले में अब तक सामने आए पॉजिटिव मरीजों में से 31 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. जिससे प्रशासन को जिले के जल्दी ही कोरोना मुक्त होने की उम्मीद थी, लेकिन लॉकडाउन 5.0 में मिली छूट के बाद एक बार फिर नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details