मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना: सरकारी दफ्तरों के बाहर लगे सेनेटाइजर, सामूहिक आयोजनों पर लगी रोक

कोरोना से बचाव और उसके निपटान के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. जहां सरकारी दफ्तरों के बाहर सेनेटाइजर रखे गए हैं. वहीं राशन की दुकानों पर हैंडवॉश के बाद ही हितग्राही पीओएस मशीन पर अंगूठा लगा सकते है.

Sanitizers installed outside government offices
सरकारी दफ्तरों के बाहर लगे सेनेटाइजर

By

Published : Mar 19, 2020, 6:46 AM IST

रतलाम। जहां पुरा देश कोरोना वायरस से निपटने के लिए जद्दोजहद में लगा हुआ है वहीं रतलाम में सरकारी दफ्तरों में भी खासे इंतजाम किये जा रहे है. सभी शासकीय कार्यालयों में एंट्री से पूर्व हाथों को सैनिटाइज करना जरुरी हो गया है.जिला कलेक्टर द्वारा सभी शासकीय विभागों के बाहर सैनिटाइजर या साबुन-पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.

सरकारी दफ्तरों के बाहर लगे सेनेटाइजर

राशन दुकानों पर भी पीओएस मशीन पर अंगूठा लगवाने के पहले हितग्राहियों के हाथ धुलवाने की व्यवस्था है. रतलाम कलेक्टर के अनुसार ऐसे छोटे-छोटे प्रयासों से ही कोरोना जैसी महामारी को रोकने में सफलता मिल सकेगी. देश भर की तर्ज पर जिले के स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर और सामूहिक आयोजनो पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है.

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लगातार प्रयासों के बीच कोरोना वायरस के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में अब तक आए तीन संदिग्ध मरीजों में भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है. जिसके बाद भी जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details