रतलाम।शहर में राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन का आयोजन रविवार को किया गया. जहां देर रात तक चली प्रतियोगिता में भोपाल के समीर खान ने उज्जैन के विकास साहू को हराकर मिस्टर एमपी का खिताब जीता है. खास बात यह रही कि इस प्रतियोगिता में दिव्यांग बॉडी बिल्डरों ने भी अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन कर वहां मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया.
रतलाम में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा, भोपाल के समीर खान बने मिस्टर एमपी
रतलाम जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें भोपाल से समीर खान रहे मिस्टर एमपी.
बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन
रतलाम बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग देर रात तक डटे रहे. राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में प्रदेशभर के 150 बॉडी बिल्डर्स ने भाग लेकर शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया है. बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में आठ वर्गों के विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार की राशि अतिथियों द्वारा भेंट की गई.