मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रतलाम कलेक्टर और एसपी ने किया गेहूं खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण, व्यवस्था सुधारने के निर्देश

By

Published : Apr 18, 2020, 7:44 PM IST

रतलाम में आज कलेक्टर रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने जिले के गेहूं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया. जहां अव्यवस्था पाए जाने पर कलेक्टर ने केंद्र प्रभारियों को जमकर फटकार लगाई.

surprise inspection of wheat procurement centers
रतलाम कलेक्टर एवं एसपी ने किया गेहूं खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण

रतलाम। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद रहे उपार्जन केंद्रों का कलेक्टर रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने अचानक निरीक्षण किया है. ताल रोड पर प्राथमिक सहकारी समिति धरोला उपार्जन केंद्र द्वारा काकानी वेयर हाउस पर किसानों से खरीदी की जा रही थी, इस दौरान प्रशासनिक अमला अचानक वहां पहुंचा.

जानकारी के अनुसार खरीदी केंद्र पर सेनिटाइजर, पानी, सोशल डिस्टेंसिंग के घेरे उपलब्ध नहीं होने, कर्मचारियों द्वारा मास्क नहीं पहनना आदि अव्यवस्था को देखकर कलेक्टर केंद्र प्रभारी पर भड़की और उन्हें व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. इसी के साथ उन्होंने राजस्थान सीमा नागेश्वर रोड चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया.

अचानक निरीक्षण करने पहुंची कलेक्टर रुचिका चौहान ने उपार्जन केंद्र पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं दिखने पर, कर्मचारियों द्वारा मास्क नहीं लगाने पर उन्हें फटकार लगाई. वहीं जल्द व्यवस्था सुधारने के आदेश भी किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details