मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IIT की मदद से रेलवे स्कूल के बच्चों ने सीखा सोलर लैंप बनाना

रतलाम के रेलवे स्कूल के 120 छात्रों ने वर्कशॉप में सोलर लैंप असेंबलिंग करना और सोलर ऊर्जा की तकनीक के बारे में प्रशिक्षण लिया है.

आईआईटी मुंबई द्वारा आयोजित स्टूडेंट सोलर एंबेसडर वर्कशॉप

By

Published : Oct 5, 2019, 5:30 PM IST

रतलाम। रेलवे स्कूल के बच्चों ने आईआईटी मुंबई द्वारा आयोजित 'स्टूडेंट सोलर एंबेसडर वर्कशॉप' में हिस्सा लेकर 125 सोलर लैंप असेंबल किया. आईआईटी मुंबई ने 120 देशों के छात्रों को रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए इस वर्कशॉप का आयोजन किया था. जिसमें रतलाम के 120 बच्चों ने भाग लेकर सोलर लैंप की असेंबलिंग का हुनर सीखा.

आईआईटी मुंबई द्वारा आयोजित स्टूडेंट सोलर एंबेसडर वर्कशॉप

बच्चों द्वारा बनाए गए सोलर लैंप एक बार धूप में चार्ज होने के बाद आठ घंटे तक रोशनी देते हैं. रेलवे स्कूल के बच्चे अब सोलर लैंप बनाकर लोगों को सोलर ऊर्जा का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

आईआईटी मुंबई हर साल रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए स्कूली छात्रों के लिए वर्कशॉप का आयोजन करता है. इस साल भी 120 देशों के छात्रों को सोलर लैंप असेंबलिंग करना सिखाकर इन बच्चों को सोलर ऊर्जा कार्यक्रम का एंबेसडर बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details