रतलाम।जिले में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. जहां एक थाना परिसर में से एक चालक अवैध रेत से भरी टैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. बुधवार को ताल तहसीलदार रमेश सिसोदिया और नायब तहसीलदार ने निरीक्षण के दौरान चंबल नदी पर अवैध रेत खनन करते एक ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर उसे ताल थाना परिसर में खड़ा करवाया था. लेकिन ट्रैक्टर चालक मौका पाते ही ट्रैक्टर ट्राली लेकर थाना परिसर से फरार हो गया. तहसीलदार द्वारा फरार ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर ट्राली के विरुद्ध कार्रवाई हेतु एक आवेदन ताल थाना प्रभारी को दिया गया है. जिसके बाद अब ताल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रतलाम की अजब पुलिस, थाना परिसर में जब्त ट्रैक्टर ट्राली लेकर चालक फरार - ratlam news
रतलाम जिले में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि बदमाशों को पुलिस का डर बिल्कुल भी नहीं है. आलम यह है कि थाना परिसर से एक चालक जब्त की गई अवैध रेत से भरी ड्राली लेकर फरार हो गया और पुलिस को खबर तक नहीं लगी.
रतलाम न्यूज
लेकिन यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान खड़े कर रही है. जब थाना परिसर से ही बदमाश ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गया तो फिर बाकी जगहों पर सुरक्षा के क्या हाल होंगे इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं.