मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फोरलेन और टूलेन प्रोजेक्ट के तहत कटने थे पेड़, बचाने के लिए आगे आए लोग

रतलाम में सिटी फोरलेन और टूलेन प्रोजेक्ट के लिए पेड़ों को काटा जाना था. लेकिन शहरवासियों ने जनभागीदारी से पेड़ों को दूसरी जगहों पर ट्रांसप्लांट करने की योजना बनाई है.

पेड़ बचाने की मुहिम

By

Published : Nov 21, 2019, 9:05 PM IST

रतलाम। जिले में बन रहे सिटी फोरलेन और टूलेन के बीच में आने वाले पेड़ों को नवजीवन देने के लिए अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और संस्थाएं आगे आ रही हैं. शहर के न्यू रोड और पावर हाऊस रोड के पेड़ों को कटने से बचाने के लिए जनभागीदारी की मदद से उन्हें दूसरी जगहों पर ट्रांसप्लांट किए जाने की मुहिम चलाई जा रही है.

पेड़ों को बचाने के लिए सामने आए लोग

रतलाम में सिटी फोरलेन और टूलेन प्रोजेक्ट के लिए 103 पेड़ों को काटने की तैयारी हो चुकी थी. लेकिन पेड़ों को बचाने के लिए शहरवासियों ने आगे बढ़कर जनभागीदारी से पेड़ों को अन्य जगहों पर ट्रांसप्लांट करने की योजना बनाई.

निगम भी करेगा सामाजिक संस्थाओं की मदद

इसके बाद नगर निगम और जिला प्रशासन ने लोगों की भावनाओं के अनुसार सामाजिक संस्थाओं को पेड़ों को ट्रांसप्लांट करवाने में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
रतलाम नगर निगम ने उज्जैन से पेड़ों को ट्रांसप्लांट करने वाले विशेषज्ञ को बुलवाकर तत्काल ट्रांसप्लांट किए जाने वाले करीब 20 पेड़ों का चयन कर लिया है, जिन्हें इसी हफ्ते अन्य जगहों पर शिफ्ट कर दिया जाएगा.

लोगों की मुहिम का कलेक्टर ने किया स्वागत

इस मुहिम में करीब 103 पेड़ों को बचाने के लिए अब तक 100 से अधिक लोग अपनी भागीदारी देने के लिए आगे आए हैं. स्थानीय लोगों की इस जनभागीदारी मुहिम का रतलाम कलेक्टर ने भी स्वागत किया है और बाकी पेड़ों के लिए भी सामाजिक संस्थाओं से आगे आने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details