रतलाम।प्रदेश सरकार द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रतलाम जिले में पुलिस ने एक युवक के पास से 58 लीटर अवैध शराब जब्त की है. दरअसल जिले के बरखेड़ाकला में थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक मोटरसाइकिल से 58 लीटर अवैध शराब की तस्करी कर रहा है, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी के पास से 58 लीटर कच्ची शराब जब्त की.
अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, पूछताछ जारी - One accused arrested with 58 liters of illicit liquor
प्रदेश में भारी मात्रा में अवैध शराब का धंधा पैर पसार रहा है और नगर सहित पूरे क्षेत्र में अवैध शराब खुले आम बिक रही है. इसी के तहत रतलाम जिले में भी पुलिस ने एक युवक के पास से 58 लीटर अवैध शराब जब्त किया है.
58 लीटर अवैध शराब सहित एक आरोपी कंजर गिरफ्तार
साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया. उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक नागेश यादव सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे. फिलहाल पुलिस की सख्ती के चलते शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.