मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम: फोरलेन निर्माण के बाद फर्राटा भर रहे वाहन, आये दिन हो रहीं दुर्घटनाएं - ratlam news

पीडब्ल्यूडी विभाग के अनुसार फोरलेन पर सड़क पर आवाजाही शुरु होने के बाद से लोग दुर्घटनाओं का सिलसिला शुरु हो गया है. पीडब्ल्यूडी विभाग के अनुसार फोरलेन पर सड़क को जोड़ने के लिए सर्विस रोड निर्माण के लिए प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है.

सरसी से बाजड़ा के बीच बना एमडीआर

By

Published : Jun 30, 2019, 2:56 PM IST

रतलाम। केंद्रीय फंड से एमडीआर सीसी रोड से उज्जैन जिले को रतलाम जिले से जोड़ा गया है. सड़क बन जाने के बाद इस पर गाड़ियों की आवाजाही बढ़ गई है. ऐसे में आये दिन धोसवास के बाजड़ा फन्टे पर लगातार हादसे हो रहे है. वहीं इस महीने में ही करीब 10 से ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

फोरलेन से जोड़ने पर बड़ी हादसों की संख्या

शुक्रवार की दोपहर भी दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोग घायल हुए हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग के मुताबिक फोरलेन पर सड़क को जोड़ने के लिए सर्विस रोड निर्माण के लिए प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है, लेकिन बाजड़ा फंटे पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

उन्होंने कहा है कि बाजड़ा फन्टे को ब्लैक स्पॉट घोषित कर सर्विस रोड के निर्माण का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया है, लेकिन रोड पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाने से सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details